Nai Khabar Live : दुनिया का सबसे छोटा Resignation Letter, 3 शब्द लिखकर छोड़ दी नौकरी

Nai Khabar





नई ख़बर सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें बहुत जल्दी वायरल हो जाती हैं (Viral Photo). खासकर अगर कोई फोटो बहुत यूनीक या रिलेटेबल हो. इन दिनों सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर एक रेजिग्नेशन लेटर काफी वायरल हो रहा है (Social Media Post). इसे देखकर आप भी हंसे बिना नहीं रह पाएंगे। 


अगर आपने कभी कहीं से रिजाइन किया होगा तो काफी सोच-समझकर इस्तीफा लिखा होगा. अगर आप बॉस होंगे तो भी आपके एंप्लॉइज ने आपको काफी सधा हुआ सा रेजिग्नेशन लेटर लिखा होगा (Smallest Resignation Letter). आमतौर पर रेजिग्नेशन लेटर में लोग कंपनी छोड़ने की वजह और उस ऑफिस में काम करने का अपना अनुभव लिखते हैं. देखिए वायरल ट्वीट (Twitter Trending)

3 शब्दों का सिंपल लेटर

सोशल मीडिया साइट ट्विटर अपनी बातें शेयर करने के लिए एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म बन चुका है. यहां शेयर की गई चीजें दुनियाभर में बहुत जल्दी वायरल हो जाती हैं. Maphanga Mbuso नाम के ट्विटर यूजर ने एक रेजिग्नेशन लेटर शेयर किया है (Smallest Resignation Letter). इस रेजिग्नेशन लेटर में सिर्फ तीन शब्द लिखे हैं – Bye Bye Sir. 

यहाँ देखे उनका ट्वीट  : Twitter (Click Here)

50 हजार से ज्यादा लोगों ने किया पसंद

इस वायरल ट्वीट को 51 हजार से ज्यादा यूजर्स ने रीट्वीट किया है. वहीं, 2 लाख से ज्यादा ट्विटर यूजर्स ने इसे लाइक किया है. इस पोस्ट का कमेंट सेक्शन भी देखने में मजेदार है. लोग तरह-तरह के कमेंट्स करके इस रेजिग्नेशन लेटर पर अपने विचार रख रहे हैं. लोगों को यह स्वीट, सिंपल और क्रिस्प रेजिग्नेशन लेटर गजब पसंद आ रहा है (How To Write Resignation Letter)